Advertisement
गुस्से में बड़े भाई को डंडे से मार डाला
गिद्दी (रामगढ़) : कुर्रा गांव के कठेरा टोला में मुकेश मुंडा ने अपने बड़े भाई मुड़मा मुंडा (38) की डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने हत्या के आरोपी मुकेश मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग […]
गिद्दी (रामगढ़) : कुर्रा गांव के कठेरा टोला में मुकेश मुंडा ने अपने बड़े भाई मुड़मा मुंडा (38) की डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने हत्या के आरोपी मुकेश मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. इस संबंध में गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
घटना शनिवार की है. दिन में मुड़मा मुंडा और मुकेश मुंडा घर के बगल में ही मचान पर पुआल लदाई कर रहे थे. किसी बात को लेकर बड़े भाई मुड़मा ने मुकेश की डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद मुकेश मुंडा ने गुस्से में आकर उससे डंडा छीन लिया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.
घटना के समय घर में सिर्फ मुड़मा की सास शिवनी देवी थी. मुड़मा की पत्नी काम करने के लिए चूना पत्थर खदान गयी थी. मुड़मा की पिटाई होते देख उसकी सास रोते-रोते वहां से निकल गयी. बाद में आयी, तो मुड़मा वहां मृत पड़ा था.
गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि मुड़मा की हत्या में प्रयुक्त डंडे को जब्त कर लिया गया है. आरोपी मुकेश मुंडा ने पुलिस को बताया कि मुड़मा नशे में था. मुङो अफसोस है. मैंने गुस्से में अपने भाई की हत्या कर दी है. मुड़मा के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घरवालों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मुकेश पर कुछ वर्ष पूर्व भी एक संबंधी की हत्या करने का इलजाम लगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement