22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशल प्रबंधन की मिसाल है विद्यालय

श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मना रामगढ़ : श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को विद्यालय परिसर में किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद, रामगढ़ के सीइओ वीके भाटिया व सम्मानित अतिथि सीबीएसइ के स्थानीय समन्वयक अशोक श्रीवास्तव […]

श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मना
रामगढ़ : श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को विद्यालय परिसर में किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद, रामगढ़ के सीइओ वीके भाटिया व सम्मानित अतिथि सीबीएसइ के स्थानीय समन्वयक अशोक श्रीवास्तव थे.
समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों ने दीप जला कर किया. मुख्य अतिथि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि श्री गुरुनानक देव जी के नाम पर संचालित इस विद्यालय परिसर में आकर वे अभिभूत हैं. आज विद्यालय जिस स्थिति में हैं, उसे देख कर इसके कुशल प्रबंधन व अच्छे अध्यापन का आभास स्वयं हो जाता है.
उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं व प्रबंधन समिति के लोगों को शुभकामनाएं दी. स्वागत भाषण विद्यालय के उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार इंदरपाल सिंह सैनी ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य (वित्त) गगनदीप सिंह ने दिया. छात्र सुहाना ने स्वागत गीत गाया. समारोह में विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने विद्यालय का वार्षिक लेखा-जोखा रखा. समारोह में विशिष्ट अतिथि सीइओ वीके भाटिया व सम्मानित अतिथि अशोक श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे.
समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह बेदी, रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, मित प्रधान परमिंदर सिंह जस्सल, जगदीप सिंह छाबड़ा, अवतार सिंह सैनी, जगजीत सिंह सोनी, भगत सिंह सैनी, परमिंदर सिंह चमन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें