30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

फोटो 18गिद्दी1-लाठी खेलकर उदघाटन करते अतिथि पछाड़ी बस्ती में लाठी प्रतियोगिता का आयोजन गिद्दी(हजारीबाग).चेहल्लुम के अवसर पर पछाड़ी बस्ती में गुरुवार को अंजुमन मुसलेमीन कमेटी के तत्वावधान में लाठी मुकाबला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद व मुखिया राकेश कुमार सिंह ने किया. प्रतियोगिता में बरवाडीह, हेहल, महुआटोला, […]

फोटो 18गिद्दी1-लाठी खेलकर उदघाटन करते अतिथि पछाड़ी बस्ती में लाठी प्रतियोगिता का आयोजन गिद्दी(हजारीबाग).चेहल्लुम के अवसर पर पछाड़ी बस्ती में गुरुवार को अंजुमन मुसलेमीन कमेटी के तत्वावधान में लाठी मुकाबला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद व मुखिया राकेश कुमार सिंह ने किया. प्रतियोगिता में बरवाडीह, हेहल, महुआटोला, डोकाबेड़ा, लोहरदगा, चुल्हाबेड़ा व पछाड़ी बस्ती की टीम ने भाग लिया. इसमें प्रथम स्थान लोहरदगा, द्वितीय महुआटोला व तृतीय स्थान हेहल की टीम ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में सभी टीम के खिलाडि़यों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. विजेता टीम के खिलाडि़यों के बीच मुख्य अतिथि गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद, मासस नेता मिथिलेश सिंह, सैनाथ गंझू, मुखिया राकेश कुमार सिंह, तूफानी राम आदि ने पुरस्कार का वितरण किया. मौके पर गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन खिलाडि़यों को परिणाम से घबराना नहीं चाहिए. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मो इजहार, हाजी मुख्तार आलम, अलीम अख्तर, अजमत, अनवर, जमील रैन, मो यूनुस, मंजूर अली, पप्पू सिंह, जब्बार रैन आदि का योगदान रहा. इस मौके पर अनवर खान, मुख्तार अंसारी, मो शमीम, अलताफ हुसैन, मुबारक अंसारी, बिगू अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें