16 बीएचयू-3-सभा को संबोधित करते वक्ता.भुरकुंडा. केंद्र सरकार द्वारा कोल अध्यादेश संसद में लाने के विरोध में बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस ने मंगलवार को सौंदा डी के हाथीदाड़ी खदान के समीप पीट सभा की. सभा में लोगों ने काला बिल्ला लगा कर इस अध्यादेश का विरोध किया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाहती है. इस अध्यादेश के माध्यम से निजी व विदेशी कंपनियों को बाजार में कोयला बेचने का प्रावधान व कोयला उद्योग को गैर राष्ट्रीयकृत करने का प्रयास किया गया है. पिछली सरकारों द्वारा किये गये वादे के विपरीत बिना ट्रेड यूनियनों से चर्चा किये यह बिल लोकसभा में पेश किया गया. इसका यूनियन विरोध करती है. सभा को शशिभूषण सिंह, भवानी शंकर प्रसाद, नागेश द्विवेदी, रामाशंकर शाही, रामविनय त्रिपाठी, प्रकाश सिन्हा ने संबोधित किया. अध्यक्षता शेष नारायण पांडेय ने की. मौके पर प्रदीप कुमार, मुख्तार आलम, सुखचैन सिंह, अजय सिंह, सतीश बेदिया, राजीव लोचन, हरिनाथ महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
काला बिल्ला लगा कर किया कोल अध्यादेश का विरोध
16 बीएचयू-3-सभा को संबोधित करते वक्ता.भुरकुंडा. केंद्र सरकार द्वारा कोल अध्यादेश संसद में लाने के विरोध में बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस ने मंगलवार को सौंदा डी के हाथीदाड़ी खदान के समीप पीट सभा की. सभा में लोगों ने काला बिल्ला लगा कर इस अध्यादेश का विरोध किया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement