रजरप्पा : रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी में पार्षद सुलेखा चौधरी एवं कांग्रेस नेता चितरंजन दास चौधरी के पुत्र सौरभ चौधरी पर हमला किया गया. इस घटना में सौरभ घायल हो गया है. उसका इलाज सिल्वर जुबली अस्पताल रजरप्पा में किया जा रहा है. इस संदर्भ में सौरभ द्वारा रजरप्पा थाना को एक आवेदन दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि वह चार जुलाई को संध्या साढ़े सात बजे अंग्रेजी का ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था.
इसी बीच शिशु मंदिर विद्यालय के चौक के समीप मोटरसाइकिल में सवार तीन लड़का रुके और मारपीट करने लगे और बोल रहे थे कि तुम्हें जान से मारना है. इस बीच एक लड़का ने अपने गमछा से मेरे गरदन को लपेट दिया और तीनों मिल कर खींचने लगे. जिससे वह बेहोश होकर गिर गया. बाद में होश आया और पता किया. सौरभ ने तीनों लड़कों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. सौरभ डीएवी स्कूल के 11वीं का छात्र है.
बताया जाता है कि इसके कुछ देरी पूर्व दो छात्रों की भी पिटाई की गयी थी. उधर थाना प्रभारी डोमन रजक से पूछे जाने पर कहा कि घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. जिप पार्षद सुलेखा चौधरी ने कहा कि सौरभ मैट्रिक की परीक्षा में 94 फीसदी अंक लाया है. वह पढ़ने के लिए जा रहा था. इसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. लेकिन रास्ते में इस पर हमला किया गया है. उन्होंने आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.