रामगढ़ : मरार औद्योगिक क्षेत्र स्थित गौतम फेरो एलाय फैक्टरी में चल रहे गतिरोध के मामले में गुरुवार को रामगढ़ एसडीओ की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई.
ज्ञात हो कि चल रहे गतिरोध के बाद एक जुलाई को प्रबंधन द्वारा फेरो एलाय फैक्टरी को बंद कर दिया गया था. एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक में प्रबंधन व यूनियन के नेताओं के बीच काफी बहस हुई तथा अंतत: एक घंटे के बहस के बाद कोई नतीजा नहीं निकलते देख बैठक स्थगित कर दी गयी.
वार्ता के बाद यूनियन के नेता पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि मजदूरों की मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में उपस्थित गौतम फेरो एलाय व बिहार फाउंड्री के निदेशक गौतम बुधिया ने कहा कि हालात ठीक नहीं हैं.
अगर स्थिति यही रही तो बिहार फाउंड्री बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि गौतम फेरो एलाय में कच्च माल नहीं है, इसे मंगाने में 10 दिन लगेंगे. साथ ही अगर तैयार माल को उठने नहीं दिया गया तो फैक्टरी को काफी नुकसान होगा.