अंतर परियोजना खेलकूद प्रतियोगिता की समीक्षा 10बीएचयू-11-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी.बरका-सयाल क्षेत्र अंतर परियोजना वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर उरीमारी के महात्मा गांधी स्टेडियम में बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि अंतर परियोजना खेलकूद प्रतियोगिता 12-13 दिसंबर को उक्त स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. इसका उदघाटन बिरसा परियोजना के पीओ बीबी मिश्रा करेंगे. फाइनल के मुख्य अतिथि बरका-सयाल के जीएम आइसी मेहता व जीएम (ऑपरेशन) केपी सिंह होंगे. बुधवार को गांधी स्टेडियम में आयोजित बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष बिरसा पीओ बीबी मिश्रा, सचिव बिरसा खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, वरुण कुमार, शिशिर गर्ग, मोतीलाल सिंह, सुनील कुमार, रामनारायण प्रसाद, ओम प्रकाश पांडेय, महेश गिरी, महावीर प्रसाद, महादेव मांझी, रवींद्र विश्वकर्मा, शिवचरण करमाली, एके सिंह, श्रीकांत गुप्ता, सुखदेव उरांव, रोतिन दत्ता, केदार राम आदि उपस्थित थे. सयाल टीम के टीम मैनेजर महावीर उरांव, बिरसा के रंजन, सौंदा डी की मिस मैरी, भुरकुंडा के एके सिंह, जीएम यूनिट के बसंत प्रसाद, उरीमारी के शिशिर गर्ग होंगे. खेलकूद को लेकर गांधी स्टेडियम में तैयारी अंतिम चरण में है. ट्रैक बनाने से लेकर स्टेडियम की मरम्मत का काम किया जा रहा है.
12 से महात्मा गांधी स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता
अंतर परियोजना खेलकूद प्रतियोगिता की समीक्षा 10बीएचयू-11-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी.बरका-सयाल क्षेत्र अंतर परियोजना वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर उरीमारी के महात्मा गांधी स्टेडियम में बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि अंतर परियोजना खेलकूद प्रतियोगिता 12-13 दिसंबर को उक्त स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. इसका उदघाटन बिरसा परियोजना के पीओ बीबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement