रामगढ़ : उपायुक्त कार्यालय में बुधवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में रेलवे व पीडब्ल्यूडी समेत जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें रेलवे रांची डिवीजन के रेल अभियंत्रण (समन्वय) के अधिकारी पंकज कुमार, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता रतन कुमार, अपर समाहर्ता युगल किशोर चौबे, एलआरडीसी ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद शामिल हुए. बैठक में रामगढ़ स्थित बिजुलिया रेलवे ओवरब्रिज चौड़ीकरण पर चर्चा की गयी.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तीन दिन के अंदर रेलवे के रांची डिवीजन के तकनीकी पदाधिकारी व पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार कर जिला को सौंपेंगे.
रामगढ़ जिले के चाहा में बन रहे जेल के मद्देनजर कैदियों को ले जाने-ले आने के क्रम में सुरक्षा के मद्देनजर पड़ने वाले रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने को लेकर भी उक्त दोनों पदाधिकारी स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव बना कर जिला को सौंपेंगे.