चितरपुर.रामगढ़ के उपायुक्त अबु इमरान ने चितरपुर के रजरप्पा मोड़ में छापामारी के दौरान एक कार से दो लाख रुपये बरामद किया है. उपायुक्त ने बरामद राशि की जांच करने का आदेश दिया है. उधर, यह राशि क्युम अंसारी व दीपक ठाकुर के बताये जाते हैं. दोनों ने उपायुक्त को बताया कि कोयला का डीओ लगाने के लिए राशि ले जा रहे थे.
उधर, उपायुक्त ने उन लोगों से कागजात लेकर डीसी ऑफिस पहुंचने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने गोला व चितरपुर में एक पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों में भी छापामारी की. इसमें किसी प्रकार की बरामदगी की सूचना नहीं है.