तीन बूथ मॉडल घोषित किये गये हैं मतदानकर्मियों के लिए कंबल, चादर व दरी की व्यवस्था फोटो फाइल : 8 चितरपुर ए, बी बनाया गया कलस्टर व इवीएम के साथ पहुंचे मतदान कर्मी गोला/चितरपुर.रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर गोला व चितरपुर प्रखंड में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. दोनों प्रखंड में 154 बूथ बनाये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गोला प्रखंड क्षेत्र में 104 बूथ बनाये गये हंै. तीन बूथ को मॉडल घोषित किया गया है. बूथ संख्या 200 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदा, 206 उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी हिंदी व बूथ संख्या 277 मध्य विद्यालय डीमरा को मॉडल बूथ गया है. बूथ संख्या 219 हरिजन प्राथमिक विद्यालय गोला, 207 राजकीय प्राथमिक विद्यालय हेरेमदगा व 214 बालिका मध्य विद्यालय गोला एवं 218 प्राथमिक विद्यालय बनतारा में वेबलाइव टेलीकास्ट की सुविधा है. ठंड को देखते हुए मतदानकर्मियों के लिए बूथों में कंबल, चादर व दरी की व्यवस्था करायी जायेगी. चितरपुर प्रखंड में 50 बूथ बनाये गये हैं. इसमें एक सहायक बूथ होगा. दो कलस्टर चितरपुर महाविद्यालय व राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट है. इसकी तैयारी में गोला बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा, सीओ कामिनी कौशल लकड़ा, इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी, गोला थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत, चितरपुर बीडीओ विकास तिर्की, थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो आदि जुटे हुए थे. मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो तीन बजे तक चलेगा. दुलमी प्रखंड में भी चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
BREAKING NEWS
गोला व चितरपुर में 154 बूथ बनाये गये
तीन बूथ मॉडल घोषित किये गये हैं मतदानकर्मियों के लिए कंबल, चादर व दरी की व्यवस्था फोटो फाइल : 8 चितरपुर ए, बी बनाया गया कलस्टर व इवीएम के साथ पहुंचे मतदान कर्मी गोला/चितरपुर.रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर गोला व चितरपुर प्रखंड में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. दोनों प्रखंड में 154 बूथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement