4बीएचयू-19-मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोग.नयानगर (बरकाकाना). रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी व बड़कागांव प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में रैली निकाल कर जन संपर्क अभियान चलाया गया. जिसमें मुख्य रूप से आजसू नेता बिमल बुधिया शामिल थे. रैली की शुरुआत सुभाष चौक रामगढ़ से दीपक सिंह टाइगर के नेतृत्व में किया गया. रैली पोचरा, छोटकाकाना, कैरा बिहार, कटलिया बेड़ा, बुर्जुग जमीरा, रेलवे ऑफिसर कॉलोनी, जीआरपी कॉलोनी, लोको कॉलोनी गयी. लोगों से संपर्क कर उक्त प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की गयी. श्री टाइगर ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा में चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा हर वादे को पूरा किया गया है. आने वाले समय में पोचरा वार्ड नंबर सात की भी सारी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. रैली बरकाकाना स्थित बुध बाजार में नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. जिसकी अध्यक्षता नगर सचिव जनार्दन राम व संचालन नरेंद्र शर्मा ने किया. यहां बिमल बुधिया ने कहा कि झारखंड को भी पूर्ण विकास चाहिए, जिसके लिए भाजपा, आजसू व लोजपा ने गठबंधन किया है. पूर्ण बहुमत की सरकार से ही संपूर्ण विकास संभव है. मौके पर प्रकाश दांगी, रघु मुंडा, चंदन ठाकुर, राकेश साव, मुकेश करमाली, पप्पू पल्स, रमेश गोप, दिनेश गोप, चंदन नायक, मोला नायक, संजय नायक, राजेंद्र नायक, विश्वनाथ साहू, गोविंद पांडेय, बलवंत साव, सूरज सिंह, दिवाकर पांडेय, विक्की नायक, राकेश करमाली, आकाश नायक, रमेश, रिंकु, शशि, संजय ठाकुर, दिलीप ठाकुर, विक्रम नायक, शिवराज नायक, टिंकू कुमार, सुरेंद्र पांडेय, विरेंद्र पांडेय, रमेश नायक, राजकुमार मुंडा, कृष्णा मुंडा, रंजन गोप, रवि सिंह, धीरज आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चंद्रप्रकाश व रोशन के पक्ष में निकाली रैली
4बीएचयू-19-मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोग.नयानगर (बरकाकाना). रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी व बड़कागांव प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में रैली निकाल कर जन संपर्क अभियान चलाया गया. जिसमें मुख्य रूप से आजसू नेता बिमल बुधिया शामिल थे. रैली की शुरुआत सुभाष चौक रामगढ़ से दीपक सिंह टाइगर के नेतृत्व में किया गया. रैली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement