19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन को लेकर ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

भुरकुंडा : एनसीओइए (सीटू) के नेतृत्व में सोमवार को ठेका मजदूरों ने भुरकुंडा कोलियरी के पीओ कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व ठेका मजदूरों ने सीटू कार्यालय भुरकुंडा से जुलूस निकाला. जुलूस झंडे-बैनर के साथ बांसगढ़ा, लोवर सिमाना, हाथीदाड़ी भूमिगत खदान क्षेत्र से होते हुए पीओ कार्यालय तक गया. यहां प्रदर्शन के बाद […]

भुरकुंडा : एनसीओइए (सीटू) के नेतृत्व में सोमवार को ठेका मजदूरों ने भुरकुंडा कोलियरी के पीओ कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व ठेका मजदूरों ने सीटू कार्यालय भुरकुंडा से जुलूस निकाला. जुलूस झंडे-बैनर के साथ बांसगढ़ा, लोवर सिमाना, हाथीदाड़ी भूमिगत खदान क्षेत्र से होते हुए पीओ कार्यालय तक गया.

यहां प्रदर्शन के बाद सभा हुई. सभा में वक्ताओं ने कहा कि आज भी कोयला क्षेत्र के ठेका मजदूर प्रबंधकीय शोषण के शिकार हैं. इन्हें इनका वाजिब अधिकार नहीं मिल रहा है. इनके हित में किये गये फैसले को लागू करने में कोयला प्रबंधन आनाकानी रवैया बरत रहा है. प्रबंधन का यह रवैया मजदूर विरोधी है.

नया वेतन लागू करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया : वक्ताओं ने कहा कि श्रमिक संगठनों ने ठेका मजदूरों को अधिकार दिलाने के लिए हड़ताल की. प्रबंधन के साथ इनके लिए वार्ता कर समझौता किया, लेकिन प्रबंधन आज भी अपने किये वादे पर खरा नहीं उतर सका है. सभा के बाद प्रबंधन को ठेका मजदूरों का नया वेतन लागू करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया.

प्रदर्शन व सभा में पीडी सिंह, बैजनाथ राय, कामेश्वर महतो, रविंद्र यादव, नन्हू मुंडा, संजय कुमार, रवि बेदिया, सुंदरनाथ बेदिया, हितलाल बेदिया, जगलाल बेदिया, लालदीप यादव, अशोक कुमार, संजय पांडेय, पंकज कुमार, रामा प्रजापति, बबलू श्रीवास्तव, विश्वनाथ करमाली, कुलेश्वर कुशवाहा, जतरू बेदिया, कालीदास मुंडा, महेंद्र कुमार, सावन बेदिया, मोतीलाल बेदिया, राजकुमार महतो, सुरेंद्र बेदिया, मो रजा, कृष्णा यादव, सलाउद्दीन, मो जावेद आलम, शिवम बेदिया, विनोद ठाकुर, मुन्ना राजभर, विष्णु कुमार, तिलेश्वर कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, अजीत दांगी, घनश्याम कुशवाहा, रामचंद्र यादव, शिवनंदन बेदिया आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें