भुरकुंडा . विश्व एड्स दिवस के मौके पर सीसीएल बरका-सयाल के सीएसआर विभाग द्वारा सोमवार को आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुंडा में जागरूकता अभियान चलाया गया. इसका उदघाटन डॉ एचके सिंह ने किया. मौके पर डॉ सिंह ने कहा कि एड्स जानलेवा बीमारी है. इससे बचने के लिए इसके फैलने के वजहों को बताना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच सही जानकारी नहीं होने के कारण लोग इसके शिकार बन जाते हैं.
यदि सावधानी बरतें, तो इससे बचा जा सकता है. डॉ सिंह ने असुरक्षित यौन संबंधों से बचने की अपील की. मौके पर डॉ एमके तयाल, डॉ जेडआइ खान, डॉ एसपीपी सिंह, आरसी निगम, एसएन गुप्ता, पीके चक्रवर्ती, गायत्री सहाय, डीके शरण, ललन प्रसाद, मिस मैरी, तपन, एस कुजूर, मिस डुंगडुंग, सिस्टर किंडो, वीणा, योगेंद्र बड़ाइक, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे. अस्पताल परिवार द्वारा भुरकुंडा के माइन बी में मजदूरों के बीच भी जाकर एड्स जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.