फोटो 30गिद्दी8-जादू दिखाता जादूगर मांडू विस में कुछ प्रत्याशियों का जादू जनता पर नहीं चल रहा है गिद्दी(हजारीबाग).मांडू विधानसभा क्षेत्र में कुछ राजनीतिक नेताओं की बातों का जादू जनता पर नहीं चल रहा है. लिहाजा हाथ की सफाई दिखानेवाले जादूगर का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है. वास्तव में यहां पर प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए एक कमाल का तरीका खोजा है. जादूगर हर चौक -चौराहे पर लोगों के बीच में खड़ा होता है और जादू दिखाने लगता है. भीड़ तालियां बजाती है. इसी बीच जादूगर लोगों से अपील करता है कि आप मांडू विधानसभा क्षेत्र के इस उम्मीदवार को विजयी बनाये. जनता से जादूगर पैसा नहीं लेता है और चल पड़ता है. जादूगर एक दिन में कई जगहों पर अपना जादू दिखाता है. लोगों की भीड़ भी जुटती है. इस प्रचार से प्रत्याशी को कितना लाभ मिलेगा. यह तो आने वाला दिन में ही पता चलेगा. पर लोगों ने कहा कि नेताओं ने जनता से बचने और उन्हें ठगने के लिए प्रचार का यह तरीका खोज निकाला है. जमाना तकनीक का है. कमोवेश हर लोगों के हाथों में अब मोबाइल पहुंच गया है. नेट से सरोकार रखने वाले लोगों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है. लिहाजा प्रत्याशी इसका भी इस्तेमाल खूब कर रहे हंै. मोबाइल व फेसबुक पर भी प्रत्याशी लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
हाथ की सफाई दिखा कर प्रत्याशी का कर रहे हैं प्रचार
फोटो 30गिद्दी8-जादू दिखाता जादूगर मांडू विस में कुछ प्रत्याशियों का जादू जनता पर नहीं चल रहा है गिद्दी(हजारीबाग).मांडू विधानसभा क्षेत्र में कुछ राजनीतिक नेताओं की बातों का जादू जनता पर नहीं चल रहा है. लिहाजा हाथ की सफाई दिखानेवाले जादूगर का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है. वास्तव में यहां पर प्रत्याशियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement