मासस व झामुमो की संयुक्त बैठक29 गिद्दी5-बैठक में उपस्थित झामुमो व मासस के लोग.गिद्दी(हजारीबाग). झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल की जीत सुनिश्चित करने के लिए झामुमो व मासस की संयुक्त बैठक गिद्दी सी चुनाव कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मासस के आरडी मांझी ने की व संचालन झामुमो के लखनलाल महतो ने किया. बैठक में मासस व झामुमो के कार्यकर्ताओं ने झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को विजयी बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करना जरूरी है. उनकी जीत से ही यह संभव है. कहा गया कि जयप्रकाश भाई पटेल ने कम समय में क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किये है. मासस के जिला मंत्री देवचंद महतो ने कहा कि झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. मासस का समर्थन मिलने से उनकी जीत निश्चित हो गयी है. झामुमो के राकेश कुमार सिंह व लखन लाल महतो ने कहा कि जयप्रकाश भाई पटेल का किसी से कोई मुकाबला नहीं है और वे रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. बैठक में मासस के धनेश्वर तुरी, सैनाथ गंझू, राजेंद्र गोप, धन्नू महतो, हरि प्रसाद, तूफानी राम, सुनील गंझू, चमन गंझू, लोदो मुंडा, आशीष करमाली, महादेव महली, अमृत राणा, मनोज महतो, झामुमो के नंद कुमार महतो, प्रीतलाल महतो, कालीदास मांझी, राजेश्वर महतो, राजेंद्र बेदिया आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके… जेपी पटेल को विजयी बनाने का संकल्प
मासस व झामुमो की संयुक्त बैठक29 गिद्दी5-बैठक में उपस्थित झामुमो व मासस के लोग.गिद्दी(हजारीबाग). झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल की जीत सुनिश्चित करने के लिए झामुमो व मासस की संयुक्त बैठक गिद्दी सी चुनाव कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मासस के आरडी मांझी ने की व संचालन झामुमो के लखनलाल महतो ने किया. बैठक में मासस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement