24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….सीपीआइ के लिए युवा टीम लगा रही है जोर

26बीएचयू-14-जनसंपर्क में निकले युवा.उरीमारी.युवाओं की टीम सीपीआइ के प्रत्याशी रमेंद्र कुमार को विजयी बनाने के लिए टीम बनाकर काम कर रही है. बुधवार को सयाल के टीना साइड, प्रिंस रोड, झोपड़ी समेत डीजल कॉलोनी, सरैया टोला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. कहा गया कि बड़कागांव का सम्मान वापस लौटाने के लिए रमेंद्र कुमार […]

26बीएचयू-14-जनसंपर्क में निकले युवा.उरीमारी.युवाओं की टीम सीपीआइ के प्रत्याशी रमेंद्र कुमार को विजयी बनाने के लिए टीम बनाकर काम कर रही है. बुधवार को सयाल के टीना साइड, प्रिंस रोड, झोपड़ी समेत डीजल कॉलोनी, सरैया टोला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. कहा गया कि बड़कागांव का सम्मान वापस लौटाने के लिए रमेंद्र कुमार को विजयी बनाना जरूरी है. टीम का नेतृत्व राजीव सिन्हा, मथुरा प्रसाद, पिंटू सिंह, निश्चय शर्मा, विनय यादव, गणेश, राजकुमार सिंह, ललित सिंह, मनीष सिंह, रितेश, पिंटू राय, अरविंद ओझा, अरविंद कुमार कर रहे थे. इधर, महिलाओं की टीम पम्मी कुमार के नेतृत्व में घर-घर जाकर कोयलांचल में जन संपर्क अभियान चला रही है. इसमें रीता सिन्हा, शिव कुमारी, आर देवी, चांद रानी, मालती खेस, मंजु, प्रेमलता मिंज, सुषमा तिर्की, सुनीता देवी, लव कुमार, राजेंद्र बैठा, योगेंद्र मेहता, विद्या तांती, विवेक पांडेय, पिंटू कुमार, संजय कुमार, राजू, रंजीत साव, राकेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें