26आर-एफ -चुनाव कार्यालय के उदघाटन के मौके पर आजसू-भाजपा नेता व कार्यकर्ता.भाजपा-आजसू कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठकअरगड्डा. अरगड्डा बाजारटांड़ में बुधवार को भाजपा-आजसू कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता भाजपा नेता रंजीत पांडेय व संचालन छोटू पटेल ने किया. मौके पर आजसू रामगढ़ जिला सचिव मनोज कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. सिरका-अरगड्डा के पूर्वी व पश्चिमी पंचायत के प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया. रामगढ़ विस से साझा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को भारी मतों से जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से हर गांव में जनसंपर्क करने की बात कही गयी. वक्ताओं ने कहा कि इस बार झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. इसके बाद ही राज्य में समुचित विकास हो पायेगा. बैठक में अमरलाल महतो, कार्तिक महतो, आनंद बेदिया, शरीफ दास, मिथिलेश शर्मा, संतराज पासवान, कालीचरण महतो आदि ने अपने विचार रखे. मौके पर हरिशचंद पटेल, भीमदेव पांडेय, प्रेम यादव, नितेश महतो, गोपाल महतो, प्रकाश बेदिया, हरविंदर महतो, सुरजसागर, रामप्रसाद, किशुन महतो, गुड्डू, इरशाद अंसारी सहित काफी संख्या में भाजपा-आजसू के कार्यकर्ता मौजूद थे. बाद में अरगड्डा में चुनाव कार्यालय का उदघाटन मनोज महतो व भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत पांडेय ने संयुक्त रूप से किया.
BREAKING NEWS
भाजपा के नेतृत्व में बनेगी पूर्ण बहमत की सरकार
26आर-एफ -चुनाव कार्यालय के उदघाटन के मौके पर आजसू-भाजपा नेता व कार्यकर्ता.भाजपा-आजसू कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठकअरगड्डा. अरगड्डा बाजारटांड़ में बुधवार को भाजपा-आजसू कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता भाजपा नेता रंजीत पांडेय व संचालन छोटू पटेल ने किया. मौके पर आजसू रामगढ़ जिला सचिव मनोज कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. सिरका-अरगड्डा के पूर्वी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement