21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) आजसू प्रत्याशी ने दुलमी प्रखंड में किया दौरा, कहा

हेडिंग-सेवा का मौका दें, विकास कार्य होंगे फोटो फाइल : 26 चितरपुर ए सभा को संबोधित करते प्रत्याशी चंद्रप्रकाश दुलमी. आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने बुधवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने प्रखंड सिकनी, बिरहोन्हें, होहद, बोंगासोरी, होन्हे, मदगी, भालू, पोटमदगा, कुल्ही, बयांग, उरबा, कारो, माथागोड़ा, डुमरिया […]

हेडिंग-सेवा का मौका दें, विकास कार्य होंगे फोटो फाइल : 26 चितरपुर ए सभा को संबोधित करते प्रत्याशी चंद्रप्रकाश दुलमी. आजसू प्रत्याशी सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने बुधवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने प्रखंड सिकनी, बिरहोन्हें, होहद, बोंगासोरी, होन्हे, मदगी, भालू, पोटमदगा, कुल्ही, बयांग, उरबा, कारो, माथागोड़ा, डुमरिया टोला, सरना टोला, पुत्रीडीह, बोंगई, पांचा, जमुआबेड़ा, हरहद कंडेर, बरुआटोला, बगरई, प्रियातु, सीरु आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और सभा की. इस दौरान प्रत्याशी श्री चौधरी ने कहा कि पूरे राज्य भर में सबसे अधिक विकास रामगढ़ विधानसभा में हुआ है. उन्होंने कहा कि एक बार पुन: सेवा करने का मौका दें, शेष विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा. जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि आजसू सिर्फ वादा ही नहीं विकास कार्य करने की इरादा भी रखती है. मौके पर आजसू छात्र संघ के प्रदेश संयोजक राजीव जायसवाल, ब्रजकिशोर महतो, गंगाधर महतो, राजकिशोर महतो, इंतेख्वाब आलम, गजेंद्र चौधरी, बैजनाथ महतो, अखिलेश कुमार पिंग्ले, चितरंजन महतो, सुधीर कुमार मंगलेश, दिलीप महतो, प्रकाश प्रभाकर, प्रकाश महली, अशोक महतो, राहुल महतो, रीझू महतो, सुजीत महतो, किलेश महतो, विमलेश महतो, अनिल जायसवाल, गौतम मुंडा, विशेश्वर महतो, ब्रजनंदन महतो, तुलसी महतो, मनोज, गोपाल, मिन्हाज, अब्दुल, परमेश्वर, देवधारी, मनोहर, निरंजन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें