26बीएचयू-6-संबोधित करते रमेंद्र.भुरकुंडा/नयानगर.भाकपा प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने नयानगर आवासीय परिसर, दुर्गी बस्ती व मार्केट में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए वोट दें. श्री कुमार ने अन्य दलों द्वारा जात के नाम पर वोट मांगने की परंपरा की निंदा की. श्री कुमार ने कहा कि जन प्रतिनिधि सभी आम व खास के लिए होता है. चुनाव आते ही जाति- समुदाय की दुहाई देकर लोगों को बरगलाने का काम शुरू हो जाता है. ऐसे लोगों को जनता ने सबक सिखाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो हर कसौटी पर खरा उतरेंगे. अभियान में मासस नेता मिथिलेश सिंह, नैयर जाफरी, बालेश्वर प्रसाद सिंह, प्रदीप चक्रवर्ती, बसंत सिंह, बंटी सिंह, संजय सिंह, मुकेश कुमार, तरुण कुमार, कुंदन झा, डीएन सिंह, अशोक सिंह, मो अफरोज आलम, दिलीप सिन्हा, क्युम खान, शंभु सिंह, ललित राय, अशोक यादव, सााबिर अंसारी, दीपक बेदिया, द्वारिका बेदिया, सुरेंद्र राम, चंदन बेदिया, तुलेश्वर उरांव, रुस्तम अंसारी, विजय मिश्रा, रामफल बेदिया, महेंद्र बेदिया, विनोद मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, मो सलाउद्दीन आदि शामिल थे. दूसरी ओर, भुरकुंडा कोयलांचल के सयाल मोड़, चपरासी धौड़ा, नीचे धौड़ा, पुराना सिनेमा हॉल, बोनर धौड़ा में भी रमेंद्र कुमार ने जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की. मौके पर निरंजन पटेल, नरेश नायक, लखेंद्र राय, विनोद नायक, छोटेलाल नायक, विनय मिश्रा, अमर राम, शशि अग्रवाल, प्रमोद पासवान, श्रीनिवास अग्रवाल, डॉ सन्नी, बबन राम, कुलानंद पांडेय, कुंदन सिंह, पंकज, विवेक, अजय, रवि, दिनेश मेहता, टिपू खान, कारू करमाली, राहुल सिंह, मनोज अकेला आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
हर कसौटी पर खरा उतरेंगे : रमेंद्र
26बीएचयू-6-संबोधित करते रमेंद्र.भुरकुंडा/नयानगर.भाकपा प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने नयानगर आवासीय परिसर, दुर्गी बस्ती व मार्केट में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए वोट दें. श्री कुमार ने अन्य दलों द्वारा जात के नाम पर वोट मांगने की परंपरा की निंदा की. श्री कुमार ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement