हेडिंग-पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार फोटो 26गिद्दी1-अपनी बात रखते दीपंकर भट्टाचार्य गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि अच्छे दिन लाने के नाम पर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से लोक सभा चुनाव के दौरान कई वायदे किये थे. सरकार के छह माह पूरे हो गये हंै, लेकिन अभी तक न तो विदेशों से कालाधन वापस आया है और न महंगाई दूर हुई है. सरकार देश में जनविरोधी नीतियां ला रही है. यह सरकार पूंजीपति गौतम अंडानी व अंबानी के अच्छे दिन लाने के लिए कार्य कर रही है. श्री भट्टाचार्य बुधवार को गिद्दी चौक में मांडू विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने झारखंड राजनीतिक की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड गठन के बाद सबसे अधिक वर्षों तक भाजपा ने ही शासन किया है. झारखंड की मौजूदा हालात के लिए भाजपा ही जिम्मेवार है. चुनावी सभा में भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा, मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, सोहराय किस्कू आदि ने भी अपनी बातें रखी. इसका संचालन अजीत प्रजापति ने किया. मौके पर भाकपा माले के अनंत प्रसाद गुप्ता, सुदामा प्रसाद, भुवनेश्वर बेदिया, बड़कागांव प्रत्याशी हीरा गोप, हीरालाल सिंह, गनी खान, रामप्रसाद राम, संतोष मोदी, जन्मेजय तिवारी, कौलेश्वर रजवार, विनोद कुमार, जयनंदन गोप, गणेश मिस्त्री, रामप्रवेश गोप, भैयालाल बेसरा, बिगू अंसारी, जयप्रकाश राम, लाली बेदिया, कइमुद्दीन अंसारी, देवकी महतो, बुधनी देवी, रूपा बेसरा, लाका बेदिया, रामवृक्ष बेदिया, लालचंद बेदिया, कुलदीप बेदिया, जयवीर हांसदा, चंद्रदेव सोरेन आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
8)ओके….फ्लैग-गिद्दी व भुरकुंडा में आयोजित चुनावी सभा में दीपंकर ने कहा
हेडिंग-पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार फोटो 26गिद्दी1-अपनी बात रखते दीपंकर भट्टाचार्य गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि अच्छे दिन लाने के नाम पर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से लोक सभा चुनाव के दौरान कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement