रामगढ़ : परिवार स्वास्थ्य मेला जागरूकता रथ को जिला समाहरणालय से गुरुवार को रवाना किया गया. रथ को उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने झंडा दिखा कर रवाना किया. मौके पर सीएस डॉ विजय कुमार भगत ने बताया कि सरकार के आदेश पर 27 से 10 जुलाई तक जागरूकता रथ को जिला के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करने के लिये रवाना किया गया है.
इस रथ के माध्यम से लोगों के बीच परिवार नियोजन से होनेवाले लाभ के संबंध में जानकारी दी जायेगी. रथ गांव-गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन पखवारा की जानकारी देगी. इसके साथ ही एनएसवी, बन्ध्याकरण को बढ़ावा देने के लिये दी जानेवाली सरकारी प्रोत्साहन राशि की जानकारी भी दी जायेगी. प्रचार-प्रसार के पश्चात स्वास्थ्य मेला शुरू होगा.
इसके प्रचार-प्रसार के लिये एएनएम, साहिया व आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा लाभुक क्षेत्र में ग्राम सभा, नुक्कड़ नाटक व रैली निकालना है. इससे जन-जन को सरकार के इस अभियान की जानकारी मिल सकेगी और इसका फायदा ग्रामीण उठा सकें गे. प्रचार-प्रसार के समापन के पश्चात 11 जुलाई से 24 जुलाई तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर परिवार नियोजन से संबंधित लाभ व जानकारी दी जायेगी. जिला के सदर व मांडू, गोला व पतरातू सीएचसी में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मियों को इस अभियान में लक्ष्य हासिल करने के लिये आवश्यक निर्देश दिया गया है. मौके पर एसीएमओ डॉ ए एक्का, डॉ केएन प्रसाद, डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, डॉ राजीव राजन, डॉ सबिता वर्मा, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, आनंद गुप्ता, रामनाथ सहित साहिया व एएनएम मुख्य रूप से उपस्थित थे.