18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव जीता तो आधी आबादी को दूंगा पूरी ताकत : संजीव

24बीएचयू-6-समारोह में जुटे प्रत्याशी संजीव के साथ अन्य.सैकड़ों महिलाओं ने झामुमो का दामन थामाउरीमारी.सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को बड़कागांव प्रखंड के जरजरा स्थित आवास पर झामुमो का दामन थामा. इन सभी का स्वागत बड़कागांव विस के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने किया. मौके पर श्री बेदिया ने कहा कि चुनाव जीता, तो आधी आबादी को […]

24बीएचयू-6-समारोह में जुटे प्रत्याशी संजीव के साथ अन्य.सैकड़ों महिलाओं ने झामुमो का दामन थामाउरीमारी.सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को बड़कागांव प्रखंड के जरजरा स्थित आवास पर झामुमो का दामन थामा. इन सभी का स्वागत बड़कागांव विस के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने किया. मौके पर श्री बेदिया ने कहा कि चुनाव जीता, तो आधी आबादी को सम्मान व पूरी ताकत देने का काम करूंगा. हेमंत सोरेन की सरकार ने महिलाओं को उच्च शिक्षा के लिए आरक्षण व नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है. पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. झामुमो में शामिल होनेवालों में गीता मुंडा, सुनीता कुमारी, मंजु देवी, गुडि़या देवी, फूलेश्वरी देवी, कुसुम देवी, सरस्वती देवी, भूरा देवी, शीला देवी, मीना कुमारी आदि शामिल हैं. मौके पर विनोद पांडेय, दीपक पांडेय, मनोहर सिंह, सैनाथ महतो, सुरेश दांगी, आनंद कुशवाहा समेत शंकर साव, मोहिबुल्लाह वारसी, सरिता ठाकुर, सुनील सिंह, सुरेश यादव, हरिनाथ, सत्यनारायण यादव, गुदल प्रजापति, सोमर मुंडा, शैलेश, राजेश सिंह, उदय मेहता, बरजू उरांव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें