23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7) पूर्ण बहुमत की सरकार चुनें : रोशनलाल

कई स्थानों पर किया जनसंपर्क 23बीएचयू-16-भुरकुंडा में जनसंपर्क करते रोशनलाल चौधरी.भुरकुंडा/नयानगर. भाजपा-आजसू के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने रविवार को भुरकुंडा के नीचे धौड़ा, सौंदा डी, सौंदा टिपला, रिवर साइड, भुरकुंडा बाजार में जनसंपर्क चलाकर लोगों से पक्ष में वोट करने की अपील की. रोशनलाल ने कहा कि देश के साथ राज्य को विकास की […]

कई स्थानों पर किया जनसंपर्क 23बीएचयू-16-भुरकुंडा में जनसंपर्क करते रोशनलाल चौधरी.भुरकुंडा/नयानगर. भाजपा-आजसू के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने रविवार को भुरकुंडा के नीचे धौड़ा, सौंदा डी, सौंदा टिपला, रिवर साइड, भुरकुंडा बाजार में जनसंपर्क चलाकर लोगों से पक्ष में वोट करने की अपील की. रोशनलाल ने कहा कि देश के साथ राज्य को विकास की पटरी पर लाने के लिए भाजपा-आजसू गंठबंधन का साथ दें. पूर्ण बहुमत की सरकार चुनें. अभियान में जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, मुन्ना श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, रमण शर्मा, हरिनारायण साहनी, योगेश दांगी, कामेश्वर मेहता, भुवनेश्वर मेहता, रोहित मेहता, अजय मेहता, प्रभाष दास, अरविंद कुमार, विजय राम, चरकू राम आदि शामिल थे. इधर, श्री चौधरी ने बरकाकाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से पक्ष में वोट करने की अपील की. मौके पर हरेश राय, जितेंद्र पटेल, शिव साहू, उत्तम सिंह, रामबाबू, टुनटुन अग्रवाल, नेजाम खान, जैकी, सोनू सिंह, कपिल दांगी, प्रकाश दांगी, जनार्दन दांगी, रणधीर गुप्ता, बालेश्वर बेदिया, मकसूद, गोपाल चौधरी, संजय यादव, प्रेम साव, बैजनाथ यादव, रामनाथ यादव, बैजनाथ सोनी, विष्णु यादव, हरिशंकर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें