गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी सी व रैलीगढ़ा परियोजना की बंद खदानों के अवैध उत्खनन स्थलों में शुक्रवार को डोजरिंग की गयी. अरगडा क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण महतो ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
मौके पर गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद, रैलीगढ़ा परियोजना के ओवरमैन अशोक राम, सुरक्षा निरीक्षक बीडी राम, उदय सिंह, श्री मिश्रा आदि उपस्थित थे.