10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी पटेल ने बलसगरा में किया जन संपर्क

भाजपा हर चीज मोदी के नाम पर मांग रहा है, क्या मोदी यहां के सीएम बनेंगे: जेपी पटेल 21 कुजू एल: जनसंपर्क करते जेपी पटेल व अन्य.बलसगरा. माटी व अस्तित्व की लड़ाई है. स्थानीय नीति लागू नहीं होना माटी के बेटा का विधायक नहीं होना मुख्य कारण है. इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में […]

भाजपा हर चीज मोदी के नाम पर मांग रहा है, क्या मोदी यहां के सीएम बनेंगे: जेपी पटेल 21 कुजू एल: जनसंपर्क करते जेपी पटेल व अन्य.बलसगरा. माटी व अस्तित्व की लड़ाई है. स्थानीय नीति लागू नहीं होना माटी के बेटा का विधायक नहीं होना मुख्य कारण है. इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में झामुमो 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. उक्त बातें मांडू विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने जनसंपर्क अभियान के दौरान बलसगरा में कही. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा हर चीज मोदी के नाम पर मांग रही है, क्या मोदी यहां के सीएम बनेंगे’. उन्होंेने कहा कि मांडू विधानसभा में झामुमो का लहर है. सारे प्रत्याशियों का जमानत जब्त हो जायेगी. इसके पूर्व विभिन्न दलों को छोड़ कर सुदर्शन महतो के नेतृत्व में 30 लोग झामुमो में शामिल हुए. वहीं पटरंगी व बलसगरा के भुइयां समाज के लोग जगरनाथ भुइयां व गोविंद भुइयां के नेतृत्व में18 लोग शामिल हुए. जिन्हें मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष लखन लाल महतो व मंगल देव महतो ने किया. मौके पर सचिव राजेश बेदिया, मिस्टर अंसारी, नीलकंठ महतो, सुजीत महतो, बालदेव महतो, पारसनाथ महतो, दशरथ महतो, मो अताउल्लाह, सुरेश कुमार महतो, सर्वेश सिंह, धीरेंद्र महतो, कालीचरण महतो, दशरथ महतो, प्रीतलाल महतो आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें