गिद्दी(हजारीबाग) : जमशेदपुर से गिद्दी बस्ती कलाली के लिए नौ दिन पहले चला प्रदीप कुमार अभी तक नहीं लौटा है. इससे उनके घर वाले परेशान हंै. घरवाले उसकी खोजबीन कर रहे हंै, लेकिन उसके बारे में कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है. प्रदीप के पिता रामवृक्ष रवानी इसकी सूचना गिद्दी पुलिस को दे दी है.
रामवृक्ष रवानी ने बताया कि प्रदीप कुमार जमशेदपुर में जीटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्य करता है. पिछले 12 नवंबर को मोबाइल पर प्रदीप ने जमशेदपुर से हमें बताया कि घर आ रहे हैं. कुछ घंटे के बाद उसने पुन: मोबाइल पर हमें बताया कि रांची पहुंच गये हैं. जल्द ही घर पहुंचेंगे. शाम तक वह नहीं लौटा, तब हमने उसके मोबाइल पर फोन लगाया. पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा.