कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र की पिंडरा परियोजना के सुरक्षा विभाग के प्रभारी सुरक्षा निरीक्षक गंगा प्रसाद राय की पिटाई हुवाग के तीन लोगों ने कार्यालय में घुस कर कर दी. लोगों ने उनकी वरदी भी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी भी दी.
इस संबंध में सुरक्षा प्रभारी श्री राय ने कुजू ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि हुवाग निवासी इजहारूल अंसारी, समीर अंसारी व सीटन अंसारी ने मंगलवार को कार्यालय में घुस कर मारपीट की.
क्या है मामला
पिंडरा परियोजना में आउटसोर्सिग कार्य के लिए बनाये जा रहे ओबी रोड निर्माण कार्य को हुवाग के उक्त युवकों द्वारा कार्य को बाधित कर दिया गया था. इसे लेकर सुरक्षा प्रभारी द्वारा पूर्व में ओपी में आवेदन दिया गया था. इसके कारण ही उक्त लोगों ने सुरक्षा प्रभारी के साथ मारपीट की है.