बड़कागांव विस से भाकपा प्रत्याशी रमेंद्र कुमारबड़कागांव से भाकपा -माले प्रत्याशी हीरा गोपरामगढ़ से भाकपा प्रत्याशी डॉ बीएन ओहदाररामगढ़ से भाकपा माले प्रत्याशी देवकीनंदन बेदियारामगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रसाद फोटो फाइल 18आर-एच-नामांकन के क्रम में शपथ पत्र पढ़ते रमेंद्र कुमार, आई-शपथ पत्र पढ़ते डॉ बीएन ओहदार, जे-नामांकन पत्र दाखिल करते निर्दलीय धर्मेंद्र प्रसाद, के-शपथ पत्र पढ़ते देवकीनंदन बेदिया, एल-नामांकन पत्र भरने जाते हीरा गोप.रामगढ़. रामगढ़ समाहरणालय परिसर में मंगलवार को रामगढ़ विधान सभा के लिए तीन व बड़कागांव विधान सभा के लिए दो लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करनेवाले प्रमुख लोगों में पूर्व सांसद व एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार शामिल हैं. उन्होंने बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र से भाकपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन परचा दाखिल किया. बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र के लिए ही भाकपा -माले के उम्मीदवार के रूप में हीरा गोप ने नामांकन दाखिल किया. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए भाकपा उम्मीदवार के रूप में डॉ बीएन ओहदार, भाकपा माले उम्मीदवार के रूप में देवकीनंदन बेदिया तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में धर्मेंद्र प्रसाद ने नामांकन परचा दाखिल किया. बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र से परचा दाखिल करने वालों ने बड़कागांव विधान के निर्वाची पदाधिकारी कुमकुम प्रसाद तथा रामगढ़ विधान सभा के लिए नामांकन दाखिल करनेवालों ने रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी केके राजहंस के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. भारी संख्या में समर्थक थे : नामांकन दाखिल करनेवाले उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी थे. नियमानुसार नामांकन दाखिल करनेवाले सभी उम्मीदवार के साथ मात्र चार लोग ही निर्वाची पदाधिकारी के कमरे में गये थे. सुरक्षा की सख्त व्यवस्था थी : नामांकन को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था सख्त थी. समाहरणालय के मुख्य गेट पर पुलिस कर्मियों के साथ दंडाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड) बड़कागांव व रामगढ़ विस के प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बड़कागांव विस से भाकपा प्रत्याशी रमेंद्र कुमारबड़कागांव से भाकपा -माले प्रत्याशी हीरा गोपरामगढ़ से भाकपा प्रत्याशी डॉ बीएन ओहदाररामगढ़ से भाकपा माले प्रत्याशी देवकीनंदन बेदियारामगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रसाद फोटो फाइल 18आर-एच-नामांकन के क्रम में शपथ पत्र पढ़ते रमेंद्र कुमार, आई-शपथ पत्र पढ़ते डॉ बीएन ओहदार, जे-नामांकन पत्र दाखिल करते निर्दलीय धर्मेंद्र प्रसाद, के-शपथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement