झामुमो का जनसंपर्क अभियान17बीएचयू-4-ग्रामीणों के साथ संजीव बेदिया.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने सोमवार को पटेल नगर पंचायत के चपरासी मुहल्ला, बिरसा चौक, भुरकुंडा पंचायत के दो व तीन नंबर झोपड़ी, जवाहर नगर, बलकुदरा के रसदा में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. चपरासी मुहल्ला में दर्जनों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ली. सभी का स्वागत श्री बेदिया ने किया. मौके पर संजीव ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास मेरा लक्ष्य है. पार्टी में शामिल होनेवालों में कालो देवी, रत्नी देवी, सीता देवी, देवकी देवी, सोमरी देवी, राकेश सिंह, कामेश्वर राम, सरस्वती देवी, फूलमतिया देवी, जीतनी देवी, मंतोष कुमार, प्रदीप करमाली, सन्नी कुमार, कृष्णा करमाली आदि प्रमुख हैं. मौके पर संजय वर्मा, कृष्णा लोहरा, अरविंद सिंह, सोनू कुमार, संजीत कुमार, हरिलाल बेदिया, चमन मुंडा, जितेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, राकेश कुमार, जितेंद्र करमाली, अखिलेश सिंह, गौरव, जवाहर नगर में मुकेश राउत, प्रशांत डे, विजय कुमार, मुसलिम अंसारी, प्रभाष दास, राम अवधेश प्रसाद, राजेश कुमार, गंगाधर प्रसाद, शशिकांत प्रसाद, लालमोहन करमाली, शैलेंद्र भुइयां, कृष्णकांत प्रसाद, दशरथ, जयंत, सुनील, रोहन आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बड़कागांव विस का करेंगे विकास : संजीव
झामुमो का जनसंपर्क अभियान17बीएचयू-4-ग्रामीणों के साथ संजीव बेदिया.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने सोमवार को पटेल नगर पंचायत के चपरासी मुहल्ला, बिरसा चौक, भुरकुंडा पंचायत के दो व तीन नंबर झोपड़ी, जवाहर नगर, बलकुदरा के रसदा में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. चपरासी मुहल्ला में दर्जनों लोगों ने झामुमो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement