कर्तव्यहीनता के आरोप में कार्यपालक दंडाधिकारी, बीडियो व सीओ का वेतन कटा मुखिया पर हुई प्राथमिकी दर्ज फोटो फाइल 14आर-जे-जानकारी देते उपायुक्त व अन्य. रामगढ़. नामांकन के पहले दिन रामगढ़ व बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. उक्त जानकारी रामगढ़ के उपायुक्त अबु इमरान ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी डॉ एम तमिलवाणन व डीडीसी राजेश्वरी बी मौजूद थे. डीसी अबु इमरान ने बताया कि सिरका पूर्व की मुखिया मंजू जोशी पर निजी वाहन पर नेम प्लेट लगाने पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि नेम प्लेट लगे वाहन से समाहरणालय में प्रवेश करने पर किसी पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर समाहरणालय गेट पर प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, रामगढ़ सीओ कुंवर सिंह पाहन, रामगढ़ बीडीओ पवन कुमार व अंचल निरीक्षक अनिल कुमार पर कर्तव्यहीनता का मामला पाया गया. एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए एसपी को निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को 107 धारा के मामले में 20 लोगों पर कार्रवाई हुई है.
BREAKING NEWS
लीड) नामांकन के पहले दिन एक भी नामांकन नहीं : डीसी
कर्तव्यहीनता के आरोप में कार्यपालक दंडाधिकारी, बीडियो व सीओ का वेतन कटा मुखिया पर हुई प्राथमिकी दर्ज फोटो फाइल 14आर-जे-जानकारी देते उपायुक्त व अन्य. रामगढ़. नामांकन के पहले दिन रामगढ़ व बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. उक्त जानकारी रामगढ़ के उपायुक्त अबु इमरान ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement