गोला : उपायुक्त डॉ सुनील कुमार ने गोला प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अंचल कार्यालय में नाजिर को अनुपस्थित पाया. उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे. अनुपस्थित पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. तत्पश्चात बीडीओ कार्यालय में उन्होंने बैठक की.
कहा कि सभी योजनाओं में जीपीएस सिस्टम लागू होगा. इस सिस्टम में ऐसा सॉफ्टवेयर लगाया गया है कि कोई भी गलत योजना तुरंत पकड़ में आ जायेगी. इस तरह योजनाओं में बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा.
उन्होंने कहा कि जीपीएस सिस्टम के नहीं लागू होने से 40 फीसदी नकली योजनाओं का संचालन हो रहा है. साथ ही पिछले पांच साल के सभी योजनाओं को ऑनलाइन किया जायेगा. छुट्टी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करें. ताकि विकास कार्य बाधित नहीं हो. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार रंजन, सीओ गणोश महतो आदि उपस्थित थे.