पतरातू : आजसू पार्टी पीटीपीएस में 1320 मेगावाट पावर प्लांट लगाने का स्वागत करती है. परंतु पार्टी चाहती है कि विस्थापितों को भी उनका हक व अधिकार मिले. पीटीपीएस परिसर में रह रहे लोगों व दुकानदारों को उजाड़ने से पहले उन्हें बसाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये.
25 जून को पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में आयोजित अधिकार रैली का यही उद्देश्य है. उक्त बातें आजसू के केंद्रीय महासचिव रौशनलाल चौधरी ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रखंड व नगर कमेटी की बैठक में कही. उन्होंने अधिकार रैली की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने जानकारी दी कि रैली के पूर्व 22 जून को पार्टी का स्थापना दिवस जन्मोत्सव के रूप में पीटीपीएस श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित किया जायेगा.
अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश बेदिया व संचालन प्रखंड सचिव कौलेश्वर महतो ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष विजय साहू, कमलेश सिंह, भुनेश्वर महतो, सुरेश महतो, एम रहमान, राजू कुमार, ब्रजेश सिंह, शंभु यादव, मो कलाम, चेतन कुमारी, नरेश महतो, उज्जवल कुमार, नागेंद्र सिंह, मनु पाठक, मो रफीक, कैलाशचंद्र कुमार, मोहित कुमार, विनोद मुंडा, दिनेश कुमार, राम अवतार महतो, इमामुल अंसारी, बालकिशुन महतो, जानकी मुंडा, अजय सोरेन आदि उपस्थित थे.