11बीएचयू-9-मॉडल का अवलोकन करते लोग.जिला स्तरीय प्रदर्शन में शामिल होंगे चयनित मॉडल.नयानगर (बरकाकाना).श्री नारायण उच्च विद्यालय, बरकाकाना में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ बिड़ला औद्योगिक तथा प्रौद्योगिकी संग्रहालय भारत सरकार के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ इसमें प्रखंड के एसएन उच्च विद्यालय बरकाकाना, सीसीएल उच्च विद्यालय नयानगर, केकेसी उच्च विद्यालय सयाल व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पतरातू के बच्चों ने भाग लिया़ पूरी प्रदर्शनी आठ विषयों पर आधारित थी़ इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य व पर्यावरण विषय में सयाल की हेमा कुमारी, ऊर्जा संसाधन व संरक्षण में सयाल के साजिद हुसैन व एसएन विद्यालय की रोजी प्रवीण, परिवहन विषय में कस्तूरबा की सावित्री व सीसीएल उच्च विद्यालय के मो शहनवाज, अवशिष्ट प्रबंधन विषय में एसएन विद्यालय मुस्कान व रूपाली, जल संकट व प्रबंधन विषय पर सयाल के अमित प्रजापति व एसएन बरकाकाना की रितिका, सूचना एवं संचार विषय में एसएन बरकाकाना की रूबी व लैंडमार्क में नेहा कुमारी के मॉडल को चयनित किया गया. चयनित मॉडल को 20 नवंबर को रामगढ़ कोयरी टोला में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल किया जायेगा़ निर्णायक की भूमिका नीरज पाठक, कमल कुमार सिंह व रंजीत राम ने निभायी़ मौके पर प्राचार्य गौरीशंकर पाठक, विजय शर्मा, प्रतापरंजन सिंह, विनय अग्रवाल, मामुन हक, मैरी राय, रेणु जायसवाल, ज्योति जायसवाल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड) विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
11बीएचयू-9-मॉडल का अवलोकन करते लोग.जिला स्तरीय प्रदर्शन में शामिल होंगे चयनित मॉडल.नयानगर (बरकाकाना).श्री नारायण उच्च विद्यालय, बरकाकाना में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ बिड़ला औद्योगिक तथा प्रौद्योगिकी संग्रहालय भारत सरकार के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ इसमें प्रखंड के एसएन उच्च विद्यालय बरकाकाना, सीसीएल उच्च विद्यालय नयानगर, केकेसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement