24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महीने में छह मोटरसाइकिल की चोरी

मोटरसाइकिल चोरों का आतंक से लोग परेशान शनिवार की रात भी एक बाइक की हुई चोरीभुरकुंडा.बीते लगभग एक महीने में भुरकुंडा थाना क्षेत्र से पांच व बासल थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा बाजार से 30 सितंबर को मोटरसाइकिल (जेएच02यू-5029), एक अक्तूबर को सौंदा बस्ती से […]

मोटरसाइकिल चोरों का आतंक से लोग परेशान शनिवार की रात भी एक बाइक की हुई चोरीभुरकुंडा.बीते लगभग एक महीने में भुरकुंडा थाना क्षेत्र से पांच व बासल थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा बाजार से 30 सितंबर को मोटरसाइकिल (जेएच02यू-5029), एक अक्तूबर को सौंदा बस्ती से मोटरसाइकिल (जेएच02एसी-3938), भुरकुंडा टेंपो स्टैंड से 23 अक्तूबर को मोटरसाइकिल (जेएच01एल-3191), 27 अक्तूबर को क्षीर सागर जनता टाकीज के पास से मोटरसाइकिल (जेएच02टी-8443), बासल थाना क्षेत्र के किन्नी से मोटरसाइकिल (जेएच01एल-8686) की चोरी हो चुकी है. शनिवार की रात भुरकुंडा थाना क्षेत्र के बंगला कुआं निवासी संजीव कुमार के घर के परिसर से सीबीजेड मोटरसाइकिल (जेएच01एएम-5093) की चोरी हो गयी है. इधर, लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दो मोटरसाइकिल के बरामदगी की भी बात सामने आ रही है. हालांकि अभी तक पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें