रामगढ़ : रामगढ़ समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आधार आधारित पीडीएस दुकानों से अनाज वितरण करने को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. इसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार शामिल थे.
डीसी ने सभी पंचायत सेवकों व जन सेवकों को 15 दिनों के भीतर जिला द्वारा उपलब्ध कराये गये फॉरमेट में पीडीएस लाभुकों का आधार आधारित बैंक खाता विवरणी भर कर जमा करने का निर्देश दिया. इसमें पीडीएस दुकानदार अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत सेवकों व जन सेवकों को मदद करेंगे.
बीडीओ व एमओ द्वारा पूरे कार्य की देख-रेख कर 15 दिनों के भीतर कार्य सुनिश्चित करेंगे. 15 अगस्त से रामगढ़ जिला में पीडीएस के लाभुकों को माइक्रो एटीएम के माध्यम से अनाज उपलब्ध कराये जाने की तैयारी की जा रही है. बैठक में रामगढ़ बीडीओ प्रमेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे.