22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया का स्थापना दिवस आज, सजा जीएम कार्यालय

फोटो फाइल उरीमारी 001 में जीएम कार्यालय परिसर को सजाया गया.40 कामगार होंगे पुरस्कृत.उरीमारी.कोल इंडिया के स्थापना दिवस को लेकर बरका-सयाल क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह के आयोजन को लेकर सयाल स्थित जीएम कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे परिसर को फूल व रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया […]

फोटो फाइल उरीमारी 001 में जीएम कार्यालय परिसर को सजाया गया.40 कामगार होंगे पुरस्कृत.उरीमारी.कोल इंडिया के स्थापना दिवस को लेकर बरका-सयाल क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह के आयोजन को लेकर सयाल स्थित जीएम कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे परिसर को फूल व रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर तोरण द्वार व अंदर पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां पर स्थापना दिवस से संबंधित फ्लैक्स बोर्ड लगाये गये हैं. कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को सुबह 9.30 बजे जीएम द्वारा झंडोत्तोलन के साथ शुरू होगी. मौके पर कॉरपोरेट गीत का प्रसारण किया जायेगा. कोलियरियों में भी स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सभी परियोजना के पीओ झंडोत्तोलन व कामगारों के बीच मिठाई का वितरण करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एसपीओ वीएसपी सिन्हा, आरके डोरा, आर नारायण स्वामी, केदार राम, जेपी सिंह समेत कई लोग सक्रिय हैं. पांच-पांच श्रेष्ठ कामगार चुने गये हैं : प्रक्षेत्र के उरीमारी, बिरसा, सयाल, सौंदा डी, भुरकुंडा, जीएम यूनिट, आरडब्ल्यूएस, रीजनल स्टोर सौंदा, सेंट्रल सौंदा के श्रेष्ठ कामगारों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. बताया गया कि इन परियोजनाओं से पांच-पांच श्रेष्ठ कामगारों के नाम चुने गये हैं. प्रमोशन पर आचार संहिता का साया : बरका-सयाल क्षेत्र प्रबंधन द्वारा स्थापना दिवस पर मजदूरों को तोहफे के रूप में प्रमोशन लेटर दिये जाने की तैयारी कर ली गयी थी. लेकिन चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू हो जाने के कारण इसके वितरण नहीं हो पायेगा. सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा प्रक्षेत्र के कुल 304 कामगारों को प्रमोशन देने की प्रक्रिया जारी थी. इसमें बिरसा से 19, सयाल डी 56, सौंदा डी 54, उरीमारी 60, सेंट्रल सौंदा छह, आरडब्ल्यूएस सात, भुरकुंडा 26, उरीमारी यूजी 39, जीएम बी एरिया लेवल से 37 कामगार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें