31आर-आई-बैठक में उपायुक्त व अन्य उच्चाधिकारी.उपायुक्त की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकप्रतिनिधि, रामगढ़विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में एसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीडीसी राजेश्वर बी, एसी दिगेश्वर तिवारी, एसडीओ केके राजहंस मौजूद थे. उपायुक्त ने जिले के सभी अंचलों-प्रखंडों के सीओ व बीडीओ के अलावा थाना व ओपी प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बूथों का संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तीन दिन के भीतर जिला कार्यालय को जमा करें. साथ ही भौतिक सत्यापन के दौरान रूट चार्ट के अलावा बूथों पर सुविधाओं की भी जानकारी दी जाये. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में पड़नेवाले संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के अलावा राजनैतिक रूप से भी संवेदनशील बूथों की सूची तैयार करें. उन्होंने कहा कि अधिकारी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा दिये गये सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी चर्चा की गयी. सभी थाना व ओपी प्रभारियों से अपने-अपने क्षेत्र के सभी लाइसेंसी हथियार धारकों की सूची मांगी गयी. अपराधियों के धर-पकड़ का भी निर्देश दिया गया.
BREAKING NEWS
बूथों का भौतिक सत्यापन कर तीन दिन में दें रिपोर्ट : डीसी
31आर-आई-बैठक में उपायुक्त व अन्य उच्चाधिकारी.उपायुक्त की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकप्रतिनिधि, रामगढ़विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में एसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीडीसी राजेश्वर बी, एसी दिगेश्वर तिवारी, एसडीओ केके राजहंस मौजूद थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement