26बीएचयू-12-डॉक्टर से जानकारी लेते एसीसी सदस्य.एसीसी में मामले को उठायेंगे.उरीमारी. सयाल स्थित आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल में अव्यवस्था को देख कर रविवार को एसीसी के सदस्यों में काफी नाराजगी दिखी. मिली जानकारी के अनुसार, सयाल के 10 नंबर भूमिगत माइंस के निकट मोटरसाइकिल सवार जाकिर व आशिक मोहम्मद नाम के दो युवक घायल होकर सड़क पर पड़े हुए थे. इन दोनों को तत्काल जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव अशोक शर्मा ने घायल अवस्था में अपनी गाड़ी से सयाल अस्पताल पहुंचाया. यहां पर श्री शर्मा ने इलाज के लिए डॉक्टर, ड्रेसर की आधे घंटे से अधिक समय तक खोज की. लेकिन कोई ड्यूटी पर मौजूद नहीं था. उन्होंने इसकी जानकारी एसओपी को दी. इसके बाद डॉक्टर व ड्रेसर आये. अव्यवस्था को देख कर एसीसी के सदस्य सह राकोमसं के क्षेत्रीय सचिव दिलीप यादव, एजेएसएस के क्षेत्रीय सचिव सतीश सिन्हा, राकोमसं के कार्यकारी अध्यक्ष बलराम सिंह, जमसं के शशिभूषण ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली व महाप्रबंधक को दूरभाष पर अव्यवस्था की जानकारी दी. एसीसी सदस्य डॉक्टर से मिले व ड्यूटी पर देरी से आने का कारण पूछा. पूरे मामले को एसीसी की बैठक में उठाने का निर्णय लिया. कहा कि अस्पताल में डॉक्टर का नहीं होना गंभीर मामला है.
सयाल अस्पताल की अव्यवस्था से नाराज हुए
26बीएचयू-12-डॉक्टर से जानकारी लेते एसीसी सदस्य.एसीसी में मामले को उठायेंगे.उरीमारी. सयाल स्थित आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल में अव्यवस्था को देख कर रविवार को एसीसी के सदस्यों में काफी नाराजगी दिखी. मिली जानकारी के अनुसार, सयाल के 10 नंबर भूमिगत माइंस के निकट मोटरसाइकिल सवार जाकिर व आशिक मोहम्मद नाम के दो युवक घायल होकर सड़क पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement