30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग-डाड़ी में दो करोड़ 26 लाख 42 हजार की योजनाओं का शिलान्यास

योजनाओं की जिम्मेवारी जनता पर : जयप्रकाश फोटो 25गिद्दी1-ऑनलाइन शिलान्यास व उदघाटन करते मंत्री गिद्दी(हजारीबाग).मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने शनिवार को दिन के एक बजे डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में दो करोड़ 26 लाख 42 हजार रुपये की कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन ऑनलाइन किया. मौके पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मांडू विधानसभा […]

योजनाओं की जिम्मेवारी जनता पर : जयप्रकाश फोटो 25गिद्दी1-ऑनलाइन शिलान्यास व उदघाटन करते मंत्री गिद्दी(हजारीबाग).मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने शनिवार को दिन के एक बजे डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में दो करोड़ 26 लाख 42 हजार रुपये की कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन ऑनलाइन किया. मौके पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग से करोड़ों की योजनाओं को धरातल पर उतारा है. अधिकांश जगहों पर कार्य शुरू हो गया है. क्षेत्र में अब पानी की समस्या नहीं रहेगी. इन योजनाओं की देखरेख व हिफाजत की जिम्मेवारी अब जनता पर है. उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र में पुल-पुलिया, सड़क आदि कई समस्याओं को भी दूर करने का कार्य किया है. अब जनता जनार्दन की पारी है. पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना से होन्हेमोढ़ा पंचायत के चैनपुर गांव में काली मंदिर टोला में 22 लाख पांच हजार, मंडइटांड़ में 19 लाख 41 हजार, जमुनियाटांड़ में 22 लाख 41 हजार, नावाडीह में 23 लाख 22 हजार, कटहल टोला में 18 लाख 15 हजार, कुर्रा गंझू टोला में 21 लाख तीन हजार, खपिया में 27 लाख 19 हजार, बड़की टोंगी में 27 लाख 53 हजार, छोटकी टोंगी में 21 लाख 41 हजार, रबोध में 16 लाख रुपये की लागत से लघु जलमीनार का शिलान्यास किया गया. विधायक प्रतिनिधि लखनलाल महतो ने बताया कि विधायक मद से डाड़ी, पुरनाडीह व हेसालौंग गांव में पीसीसी पथ, कुरकुट्टा में नाली निर्माण का शिलान्यास तथा डाड़ी गांव में छठ घाट का उदघाटन किया गया है. मौके पर बीडीओ सुधीर प्रकाश, गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद, झामुमो के केंद्रीय सचिव राजकुमार महतो, राकेश कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो, प्रीतलाल महतो, नंदकुमार महतो, राजेश बेदिया, सेवालाल महतो, नकुल महतो, मंगलदेव महतो, सुजीत महतो, युगलकिशोर महतो, कुमेश्वर महतो, सुरेश महतो, अरुण लाल, पुरुषोत्तम करमाली, राजेश्वर महतो, राजेश टुडू, शिवजी बेसरा, कालीदास मांझी, सर्वेश कुमार सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें