22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के लिए लगा रहा भक्तों का तांता

उरीमारी-001 में सयाल में स्थापित काली की प्रतिमा.उरीमारी. बरका-सयाल कोयलांचल में दीपावली व काली पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. कोयलांचल के सयाल, उरीमारी, पोड़ा समेत जरजरा, गरसुल्ला, चानो, लुरूंगा, देवगढ़, ऊरेज, आंगो, तिलैया, सरैया टोला, पसरिया में लोगों ने अपने घरों में दीये जलाये व रंग-बिरंगे बल्ब से घरों को सजाया. सयाल बस स्टैंड […]

उरीमारी-001 में सयाल में स्थापित काली की प्रतिमा.उरीमारी. बरका-सयाल कोयलांचल में दीपावली व काली पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. कोयलांचल के सयाल, उरीमारी, पोड़ा समेत जरजरा, गरसुल्ला, चानो, लुरूंगा, देवगढ़, ऊरेज, आंगो, तिलैया, सरैया टोला, पसरिया में लोगों ने अपने घरों में दीये जलाये व रंग-बिरंगे बल्ब से घरों को सजाया. सयाल बस स्टैंड के पास काली की प्रतिमा स्थापित की गयी. जहां देर रात तक पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय दामोदर नदी में कर दिया गया. इधर, सयाल के स्टाफ कॉलोनी स्थित काली मंदिर में भी माता काली की पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा कमेटी के सचिव एसके झा, अजय विश्वकर्मा, राकेश कुमार, विनोद मिश्रा, शिवपूजन सिंह, राजकुमार सिंह, धनंजय सिंह, मोतीलाल सिंह ने पूजा को सफल बनाने में योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें