22बीएचयू-2-फोटो फ्रेम की सजी दुकान. 001 में अतिरिक्त फोटो.उरीमारी.दिवाली को लेकर बरका-सयाल के बाजारों में काफी रौनक देखी जा रही है. बाजार में चाइनीज पटाखों व रंग-बिरंगी लाइटों से भरा पड़ा है. बुधवार की सुबह से ही लोग दिवाली पर खरीदारी करने के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं. लोग चाइनीज सामान की खरीदारी पर ज्यादा महत्व दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि चाइनीज पटाखे व लाइटें काफी किफायती दाम पर बिक रहे हैं. बाजार में चीन की लरी लाइट, डिस्को लाइट, एलइडी लाइट, मल्टी लाइट, ग्लोब लाइट, नेट लाइट सहित गणेश-लक्ष्मी की रंग-बिरंगी लाइट युक्त वाल फोटो फ्रेम ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं. बीस रुपये से लेकर तीन सौ रूपये तक की चाइनीज लाटट बाजार में उपलब्ध है. घर की सजावट के प्लास्टिक के बने लरी फूल भी बाजार में हैं. यहां तक की चीन के प्लास्टिक से बने दीये भी बाजार में ग्राहकों को लुभा रहे हैं. रामगढ़ प्रशासन द्वारा पटाखों के गोदामों पर की गयी छापेमारी के कारण क्षेत्र के दुकानदार चोरी से दोगुने दाम पर पटाखे बेच रहे हैं. मिठाई की दुकानों में दिवाली को लेकर कई तरह की खास मिठाइयां बनायी गयी है. कहा जा सकता है कि दिवाली को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार है. इधर, हजारीबाग के जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया, रामगढ़ जिप सदस्य अर्चना देवी सहित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, पोटंगा मुखिया मीना देवी, उरीमारी मुखिया दिलीप यादव, सयाल उत्तरी मुखिया सुभाष रजक, सयाल दक्षिणी मुखिया उषा देवी, सयाल केके मुखिया रीता कुमारी ने लोगों को दिवाली की बधाई दी है.
BREAKING NEWS
चाइनीज पटाखों व लाइट से जगमगायेगी दिवाली
22बीएचयू-2-फोटो फ्रेम की सजी दुकान. 001 में अतिरिक्त फोटो.उरीमारी.दिवाली को लेकर बरका-सयाल के बाजारों में काफी रौनक देखी जा रही है. बाजार में चाइनीज पटाखों व रंग-बिरंगी लाइटों से भरा पड़ा है. बुधवार की सुबह से ही लोग दिवाली पर खरीदारी करने के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं. लोग चाइनीज सामान की खरीदारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement