12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) धौनी व दीपिका की तरह नाम रोशन करें : जयप्रकाश

स्व टेकलाल महतो मेमोरियल झारखंड फुुटबॉल टूर्नामेंटमंत्री ने किया दो योजनाओं का उदघाटन फोटो फाइल संख्या 21 कुजू : विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार देते मंत्री व अन्य कुजू. एमएस धौनी व दीपिका जैसे खिलाड़ी ने जिस प्रकार झारखंड सहित देश का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है. […]

स्व टेकलाल महतो मेमोरियल झारखंड फुुटबॉल टूर्नामेंटमंत्री ने किया दो योजनाओं का उदघाटन फोटो फाइल संख्या 21 कुजू : विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार देते मंत्री व अन्य कुजू. एमएस धौनी व दीपिका जैसे खिलाड़ी ने जिस प्रकार झारखंड सहित देश का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है. उक्त बातें मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने मंगलवार को कही. वे किसान स्पोर्टिंग क्लब व संघर्ष समिति दिगवार के तत्वावधान में आयोजित स्व टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सीएम ने बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाडि़यों को नियुक्ति देने की बात कही है. खेल के साथ-साथ शिक्षा भी आवश्यक है. इसके बाद ही हमारे राज्य का विकास हो सकता है. विशिष्ट अतिथि झामुमो जिला कोषाध्यक्ष भुनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू ने कहा कि यह शुभ संकेत है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं खेल की प्रतिभा को उजागर कर रही हैं. वर्तमान सरकार ने महिलाओं के लिए सम्मान देने का कार्य किया है. छेदी महतो ने कहा कि खेल के अलावा तकनीकी ज्ञान भी जरूरी है. समारोह में ज्ञानी महतो, पंसस धनेश्वरी देवी, हरिनारायण कुशवाहा, मनोज महतो, अरुण कुशवाहा आदि ने भी अपने विचार रखे. फाइनल मैच आदिवासी क्लब सारूबेड़ा बनाम महावीर क्लब फुलसराय के बीच खेला गया. इसमें फुलसराय की टीम 4/1 से विजय रही. प्रदर्शनी मैच रांची बनाम सरायकेला के बीच खेला गया. इसमें पेनाल्टी शूट में सरायकेला 3/0 से विजयी रही. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडि़यों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. समारोह की अध्यक्षता गुड्डू प्रसाद ने की. संचालन निरंजन कुशवाहा व मनोज कुशवाहा ने किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर रामाशंकर महतो, जगदीश महतो, सुरेश प्रसाद, खेमलाल महतो, रामनाथ महतो, गोवर्धन महतो, दिलेश्वर कुशवाहा, द्वारिका प्रसाद भंडारी, सुरेश कुशवाहा, दशरथ महतो, कुलदीप कुशवाहा, राज कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित थे.मंत्री ने किया उदघाटन : मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने दिगवार मिडिल स्कूल के समीप विधायक मद से करीब 95 हजार रुपये की लागत से बने पीसीसी पथ व दिगवार उच्च विद्यालय, दिगवार में 75 हजार रुपये की लागत से बनी चहारदीवारी का उदघाटन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें