20आर-एम-आमसभा को संबोधित करते भुवनेश्वर प्रसाद मेहता.प्रतिनिधि, रामगढ़मरार औद्योगिक क्षेत्र स्थित गौतम फेरोलाइज एवं बिहार फाउंड्री के कामगारों ने सोमवार को आमसभा का आयोजन किया. अध्यक्षता गदौरी महली ने की. मौके पर झारखंड असंगठित वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल सिंह ओहदार, एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, रामगढ़ विस के भाकपा प्रत्याशी बीएन ओहदार उपस्थित थे. श्री मेहता ने कहा कि झारखंड प्रदेश में 10 लाख से अधिक असंगठित मजदूर हैं. इनका पब्लिक व प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में शोषण किया जा रहा है. सुविधा को छोड़ दी जाये, तो इन्हें न्यूनतम मजदूरी का समय पर भुगतान भी नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार फाउंड्री एवं गौतम फेरोलाइज फैक्टरी में दुर्गापूजा व बकरीद पर्व बीत जाने के बाद भी वेतन भुगतान नहीं किया गया है. कंपनी को एग्रीमेंट के तहत माह की 15 तारीख से पहले वेतन भुगतान सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ट्रेड यूनियन के अधिकार को पूंजीपतियों की सुविधा के लिए संशोधन करना चाहती है. श्री मेहता ने रामगढ़ विस के उम्मीदवार डॉ बीएन ओहदार को जिताने के लिए लोगों से जुट जाने की अपील की. सभा में मंगल सिंह ओहदार, महेंद्र पाठक द्वारा कामगारों के आंदोलन को समर्थन का एलान किया गया. प्रभाष राय, गोपाल महतो, रामाशंकर सिंह, उमेश यादव, सुबोध कच्छप, नेमन यादव, बच्चन मेहता, फुलेश्वर महतो, वीरू सिंह, बारिक अंसारी, मेवालाल प्रसाद आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर काफी संख्या में कामगार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
असंगठित मजदूरों का हो रहा शोषण : मेहता
20आर-एम-आमसभा को संबोधित करते भुवनेश्वर प्रसाद मेहता.प्रतिनिधि, रामगढ़मरार औद्योगिक क्षेत्र स्थित गौतम फेरोलाइज एवं बिहार फाउंड्री के कामगारों ने सोमवार को आमसभा का आयोजन किया. अध्यक्षता गदौरी महली ने की. मौके पर झारखंड असंगठित वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल सिंह ओहदार, एआइवाइएफ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement