फोटो फाइल 20आर-एच-विजेता टीम अतिथियों के साथ, 20आर-आई, जे व के -उत्कृष्ट प्रदर्शन करते वाले खिलाड़ी.नयानगर (बरकाकाना). डीएवी बरकाकाना में सोमवार को दो दिवसीय झारखंड जोन टू नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ कर हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक कल्याण मुख्यालय बीएन प्रसाद, महाप्रबंधक बरका-सयाल आइसी मेहता विशिष्ठ अतिथि डीएवी क्षेत्रीय निदेशिका उर्मिला सिंह शामिल थे. वॉलीबॉल बालिका वर्ग के फाइनल में बरकाकाना बनाम रजरप्पा के बीच मैच खेला गया. इसमें बरकाकाना ने 25-23, 25-11 के सेट से रजरप्पा को पराजित कर चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया. बालक वर्ग में पतरातू बनाम घाटो के बीच मैच खेला गया. इसमें पतरातू ने 25-15, 25-05 के सेट से घाटो को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. बास्केटबॉल के फाइनल मुकाबले में बालक व बालिका वर्ग में गांधीनगर व हजारीबाग के बीच मैच खेला गया. दोनों वर्गों में हजारीबाग की टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीता. चेस प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग में आरा चैंपियनशिप बना. उप-विजेता बालिका वर्ग में हजारीबाग व बालक वर्ग में चतरा रहा. मौके पर एचके झा, एमके मिश्रा, अशोक कुमार, एमके साहा, एसके मिश्रा, एनपी यादव, किरण यादव, आर प्रसाद, एसआर प्रसाद, पी सिंह आदि उपस्थित थे. निर्णायक के भूमिका गंगेश्वर मिश्रा, सतीश चौधरी, बसंत नायक, प्रदीप सिंह, डी सिंह, डी कुमार व ए कुमार उपस्थित थे.चार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने :दो दिवसीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बालिका बरकाकाना की दिव्यानी दांगी, बालक वर्ग में पतरातू के नेहाल कुमार, बास्केटबॉल में बालिका वर्ग में डीएवी हजारीबाग के एस सिंह व बालक वर्ग में आनंद को पुरस्कार दिया गया.
BREAKING NEWS
लीड) वॉलीबॉॅल चैंपियन बना बरकाकाना व पतरातू
फोटो फाइल 20आर-एच-विजेता टीम अतिथियों के साथ, 20आर-आई, जे व के -उत्कृष्ट प्रदर्शन करते वाले खिलाड़ी.नयानगर (बरकाकाना). डीएवी बरकाकाना में सोमवार को दो दिवसीय झारखंड जोन टू नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ कर हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक कल्याण मुख्यालय बीएन प्रसाद, महाप्रबंधक बरका-सयाल आइसी मेहता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement