सोनडीमरा : गोला प्रखंड कृ षि प्रधान क्षेत्र है. यहां के किसान कृषि पर ही आश्रित हैं. किसान मेहनत कर अधिक मात्र में अच्छी फसल का उत्पादन कर रहे हैं.
प्रखंड के हेसल गांव के दिगंबर रामप्रसाद बेदिया, मेवालाल बेदिया, अर्जुन बेदिया, योगेंद्र बेदिया, मोहरलाल बेदिया, रामेश्वर बेदिया, उमेश बेदिया ने साढ़े तीन एकड़ जमीन में गरमा फसल के तहत तरबूज व मक्का की खेती की है.
उनलोगों ने करेला, लौकी, खीरा आदि मिश्रित रूप से लगाया है. गरमी के मौसम के कारण फसलों में कम मात्र में कीटनाशक दवा का प्रयोग किया जाता है. किसानों ने बताया कि हजार रुपये की लागत में 25-30 हजार की राशि प्राप्त हुई है. कम पूंजी में अधिक मुनाफा हुआ है.
किसानों ने बताया कि फसल उगाने की तकनीक प्रभाव निकेतन के सचिव प्रदीप चंद्र पोद्दार ने दी है. उन्होंने नाले के बहते पानी को रोक कर खेतों तक पहुंचाने एवं फसलों में दवा का छिड़काव करने सहित कई जानकारी दी.