17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्विज में डीएवी उरीमारी की टीम विजयी

19बीएचयू-6-क्विज प्रतियोगिता में शामिल टीमें.भुरकुंडा.सीसीएल बरका-सयाल के कायाकल्प योजना के तहत रविवार को रेस्ट हाउस, भुरकुंडा में सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया. इसमें सीसीएल हाइ स्कूल सौंदा के अजीत, उमंग, सुभाष, अभिषेक, कैथोलिक आश्रम स्कूल के सोनी, किशन, विजय, धर्मेंद्र, अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के दिनेश, राघवेंद्र, अमित, आदित्य, डीएवी उरीमारी स्कूल […]

19बीएचयू-6-क्विज प्रतियोगिता में शामिल टीमें.भुरकुंडा.सीसीएल बरका-सयाल के कायाकल्प योजना के तहत रविवार को रेस्ट हाउस, भुरकुंडा में सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया. इसमें सीसीएल हाइ स्कूल सौंदा के अजीत, उमंग, सुभाष, अभिषेक, कैथोलिक आश्रम स्कूल के सोनी, किशन, विजय, धर्मेंद्र, अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के दिनेश, राघवेंद्र, अमित, आदित्य, डीएवी उरीमारी स्कूल के स्मृति सिन्हा, रवि, शुभम, आयुष शामिल थे. बरका-सयाल के सहायक प्रबंधक (कार्मिक) अंकुर मिनोंचा ने क्विज में टीमों से सवाल पूछे. उरीमारी की टीम 252 अंकों के साथ पहले स्थान व सीसीएल हाइ स्कूल सौंदा की टीम 187 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रही. कैथोलिक आश्रम की टीम को 52 व अग्रसेन स्कूल की टीम को 42 अंक मिले. प्रतिभागियों को अंकुर मिनोंचा ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को काफी फायदा मिलता है. मौके पर शिवकुमार सिंह, गुरुदयाल सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें