23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदे ट्रकों को रोका, टायर की हवा निकाली

पुलिस कर रही है मामले की जांच अवैध कोयला ले जाने का आरोप फोटो फाइल : 19 चितरपुर डी, जी पकड़ाया गया कोयला लदा ट्रक गोला.रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला मठवाटांड़ के समीप रविवार को कोयले लदे चार ट्रकों के टायर की हवा भोला कुमार दांगी ने निकाल दी. इस दौरान वाहनों के चालक व उप […]

पुलिस कर रही है मामले की जांच अवैध कोयला ले जाने का आरोप फोटो फाइल : 19 चितरपुर डी, जी पकड़ाया गया कोयला लदा ट्रक गोला.रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला मठवाटांड़ के समीप रविवार को कोयले लदे चार ट्रकों के टायर की हवा भोला कुमार दांगी ने निकाल दी. इस दौरान वाहनों के चालक व उप चालक भाग गये. भोला का कहना है कि ट्रकों पर महुआ टांड़ जंगल से अवैध कोयला लाद कर बोकारो भेजा जा रहा था. पुलिस ने जानकारी मिलने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की. इसके कारण वाहनों के चक्के से हवा निकाल दी गयी. जानकारी के अनुसार, तीन ट्रक मठवाटांड़ में (जेएच02एल-2265, जेएच10 क्यू-0871, जेएच09एस-8560) व एक ट्रक डीवीसी चौक में (जेएच02जे-9824) खड़ा है. उधर, घटना की सूचना मिलने पर ट्रकों की निगरानी के लिए पुलिस को तैनात किया गया है. जांच के बाद पता चलेगा : थाना प्रभारीगोला थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत का कहना है कि यहां से हमेशा सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. ऐसी स्थिति में बिना जांच -पड़ताल की कार्रवाई नहीं की जा सकती है. कोयला लदे ट्रकों के बारे में उन्होंने कहा कि ट्रक के चालक व उप चालक नहीं हंै. कागजात देखने के बाद ही पता चलेगा कि इसमें कोयला वैध है या अवैध है. कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चितरंजन दास चौधरी ने कहा है कि जिला में कोयला माफियाओं के हौसले बढ़ गये हंै. कुजू के मुखिया नरेश महतो का अबतक सुराग नहीं मिला है. 13 अक्तूबर की रात भोला दांगी के साथ भी मारपीट की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें