22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फो…चाल व चरित्र देख कर वोट दें : रमेंद्र

18बीएचयू-10-संबोधित करते रमेंद्र कुमार.भुरकुंडा में भाकपा की बैठक भुरकुंडा. भुरकुंडा के न्यू बैरेक कॉलोनी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की चुनावी सभा हुई. इसकी अध्यक्षता रामफल बेदिया व संचालन नरेश मंडल ने की. सभा में मुख्य वक्ता पार्टी के प्रत्याशी सह पूर्व विधायक रमेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को अब सचेत होने की जरूरत है. […]

18बीएचयू-10-संबोधित करते रमेंद्र कुमार.भुरकुंडा में भाकपा की बैठक भुरकुंडा. भुरकुंडा के न्यू बैरेक कॉलोनी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की चुनावी सभा हुई. इसकी अध्यक्षता रामफल बेदिया व संचालन नरेश मंडल ने की. सभा में मुख्य वक्ता पार्टी के प्रत्याशी सह पूर्व विधायक रमेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को अब सचेत होने की जरूरत है. लोग प्रत्याशियों के चाल-चलन व चरित्र को देखकर वोट दें. कहा कि आने वाले दिनों में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कई कंपनियां आनेवाली है. इससे बहुत सारे परिवार उजड़ जायेंगे. हमारी पार्टी की प्राथमिकता है कि उजड़ने से पहले लोगों को बसाने की पहल हो. उन्होंने ठेका मजदूरों को स्थानीय करने व मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करने की बात कही. रमेंद्र ने कहा कि मोदी सरकार के कथनी व करनी में अंतर है. सभा को लखेंद्र राय, द्वारिका बेदिया, सोनू कुमार, मनोज करमाली ने भी संबोधित किया. मौके पर सूर्यदेव सिंह, कैलाश राउत, जुगल पासवान, विनोद पासवान, विष्णु, नौशाद, छोटेलाल नायक, संजय यादव, कृष्णा, कैलाश राउत, किशोर, तीज राम, चेतलाल राम, राजेश सिंह, श्याम देव, भीखन राजभर, दुर्ग विजय, धर्मेंद्र सिंह, राजू, सत्यनारायण ठाकुर, अनिल, मदन, भागीरथ्२ाी, मनीष, मिथुन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें