18बीएचयू-9-फूल बांटते किसान व सब्जी विक्रेता.सन्नी को प्रत्याशी बनाने की मांग उठायी भुरकुंडा. भुरकुंडा बाजार क्षेत्र में शनिवार को विभिन्न गांवों के किसानों व सब्जी विक्रेताओं ने बाजार पहुंचने वाले ग्राहकों के बीच गुलाब का फूल बांटा. सभी ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. किसानों व सब्जी विक्रेताओं ने भाजपा युवा मोरचा के पतरातू प्रखंड अध्यक्ष सह समाजसेवी सन्नी प्रसाद कुशवाहा को बड़कागांव सीट पर पार्टी की ओर से टिकट दिये जाने की मांग. किसानों ने कहा कि सन्नी ने गांवों के विकास के लिए हमेशा संघर्ष किया है. भ्रष्टाचार के कई मामलों को भी उजागर किया है. लोगों ने कहा कि बड़कागांव में पतरातू प्रखंड सबसे बड़ा है. फिर भी विगत कई चुनावों में पार्टी ने यहां से प्रत्याशी देने का काम नहीं किया. इस बार किसान पुत्र सन्नी को पार्टी टिकट देना सुनिश्चित करे. फूल बांटने वालों में कन्हैया महतो, निर्धन महतो, जुगनू महतो, सहजनाथ महतो, पिंटू, मनीष, विनोद, जागो महतो, बबलू महतो, हरिलाल महतो, अशोक लाल, जुगन महतो, नरेंद्र कुशवाहा, विकास कुशवाहा, उगन महतो, बलराम महतो, राजेश्वर दांगी, सतीश राम, पवन, लक्ष्मण साव, गणेश साव, भगवान महतो, दिनेश्वर महतो, लखिया देवी, सुजीत, सतीश, देवानंद महतो, विंदेश्वर महतो, जनार्दन महतो, पंकज दांगी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
फो..किसान व दुकानदारों ने बांटा फूल
18बीएचयू-9-फूल बांटते किसान व सब्जी विक्रेता.सन्नी को प्रत्याशी बनाने की मांग उठायी भुरकुंडा. भुरकुंडा बाजार क्षेत्र में शनिवार को विभिन्न गांवों के किसानों व सब्जी विक्रेताओं ने बाजार पहुंचने वाले ग्राहकों के बीच गुलाब का फूल बांटा. सभी ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. किसानों व सब्जी विक्रेताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement