उपायुक्त को 26 सूत्री मांग पत्र सौंपा फोटो फाइल 17आर-सी-धरना को संबोधित करते पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार.रामगढ़. स्थानीय विस्थापित संघर्ष मोरचा बलकुदरा, पतरातू के तत्वावधान शुक्रवार को रामगढ़ समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद समाहरणालय पर धरना दिया गया. मोरचा के लोग पतरातू प्रखंड से सुभाष चौक पर पहुंचे. यहां से लोग जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए समाहरणालय पहुंचे. यहां मोरचा की ओर से धरना दिया गया. धरना में पूर्व सांसद सह एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार भाकपा नेता कन्हैया सिंह, रजरप्पा विस्थापित विका मंच के अध्यक्ष मो नइम विशेष रूप से शामिल हुए. धरना में वक्ताओं ने एक कंपनी द्वारा ग्रामीण, रैयत व मजदूर विरोधी कार्यों का विरोध किया. धरना के बाद 26 सूत्री मांग पत्र रामगढ़ के उपायुक्त को सौंपा गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता झरी मुंडा ने की. संचालन अब्दुल क्यूम अंसारी ने किया. धरना व प्रदर्शन में आदित्य रंजन प्रसाद, प्रदीप साहू, राणा प्रताप सिंह, अब्दुल क्यूम अंसारी, दुर्गाचरण प्रसाद, दर्शन गंझू, राजू मलहोत्रा, अजय कुमार, गौतम कुमार, रंजीत सिंह, शंकर रजक, राजेंद्र ठाकुर, जनार्धन मुंडा, जनक प्रसाद, रामफल बेदिया, प्रेमचंद सिंह, राजेंद्र रजक, राजकुमार पार्थो, फूलचंद प्रजापति, भुनेश्वर सिंह, बबलू करमाली, बहादुर मांझी, जगदेव प्रजापति आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मोरचा ने समाहरणालय कार्यालय पर प्रदर्शन किया
उपायुक्त को 26 सूत्री मांग पत्र सौंपा फोटो फाइल 17आर-सी-धरना को संबोधित करते पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार.रामगढ़. स्थानीय विस्थापित संघर्ष मोरचा बलकुदरा, पतरातू के तत्वावधान शुक्रवार को रामगढ़ समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद समाहरणालय पर धरना दिया गया. मोरचा के लोग पतरातू प्रखंड से सुभाष चौक पर पहुंचे. यहां से लोग जुलूस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement